नसरल्लाह के मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. हिज्बुल्लाह चीफ की मौत के बाद ईरान के शियाओं में शोक का माहौल है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक न्यूज एंकर रोते हुए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की खबर बता रही है.
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अब हमले तेज हो गए हैं. इजरायली वायु सेना ने शुक्रवार शाम को लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं. जहां इजरायल की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने अपने इस हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया और हिजबुल्लाह को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले के बाद एक न्यूज एंकर का वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद लोग उन्हें चांद नवाब की बहन कह रहे हैं.