हाय रे जलेबी,राहुल गांधी को भारी पड़ी हरियाणा की जलेबी, जानें क्या बोला दुकानदार
सोनीपत।हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद हरियाणा में जलेबी की चर्चा तेज हो गई है।विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब सोनीपत के गोहाना में जनसभा को संबोधित करने आए थे तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें गोहाना की जलेबी खिलाई थी। गोहाना की जलेबी की राहुल गांधी ने खूब तारीफ की थी। राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए भी जलेबी लेकर गए थे।विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद जलेबी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगी।
जलेबी बनाने वाले दुकानदार ने कहा कि राहुल गांधी ने जलेबी की तारीफ की थी।ये देसी घी में बनी हुई है,एक हफ्ते तक खराब नहीं होती,यह एक हफ्ते से ज्यादा ही चलती है।जब राहुल गांधी ने इसकी तारीफ की है, तो आइटम में दम होगा। आम जनता भी हमारी जलेबी की तारीफ करती है।
दुकानदार ने कहा कि ये जलेबी फैक्ट्री का आइटम नहीं है ये दुकान का बनाया गया आइटम है।दस लोगों का स्टाफ यहां जलेबी बनाता है और आप लोगों की सेवा करते हैं। हमारी तीन दुकान हैं।मेरे पैदा होने से पहले की दुकान है।