भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ की विशेषताएं बताते हुए सरकार ने कहा है कि इसे बनाने मे इस्तेमाल किया गया 1,11,700 मीट्रिक टन रिइन्फोर्समेंट स्टील 14 आईफिल टावरों के बराबर है, वहीं, पुल में इस्तेमाल 1,16,000 मीट्रिक टन संरचनात्मक स्टील 4 हावड़ा पुलों के बराबर है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुक्रवार यानी 12-01-2024 को पुल का उद्घाटन किया था