India vs England: 2nd Test, Visakhapatnam: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal ने अपने पूरे करियर का बेहतरीन 200 रन बनाए
lone bright spot as India
Yashasvi Jaiswal record: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेल कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं.
Yashasvi Jaiswal record: दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 336 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 179 रन बनाकर नाबाद थे. जायसवालका टेस्ट में यह दूसरा शतक है और भारत में यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है. बता दें कि जैसे ही जायसवाल 180 रन पर पहुंचे वैसे ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जायसवाल 23 साल की आयु से पहले सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
और दूसरे दिन भी लगातार वही प्रदर्शन के बल पर दोहरा शतक भी जड़ दिया
ऐसा कर यशस्वी ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 23 साल की आयु से पहले सचिन ने टेस्ट में खेलते हुए 179 रन की पारी खेली थी जो उस समय 23 साल की उम्र से पहले सचिन द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी. वहीं, जायसवाल की बात करें तो उनकी उम्र इस समय 22 साल है और जिस अंदाज में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली है उसने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है.
23 साल की आयु से पहले भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गया उच्चतम टेस्ट स्कोर:-
227 – विनोद कांबली
224 – विनोद कांबली
220 – सुनील गावस्कर
209 – यशस्वी जयसवाल
179 – सचिन तेंदुलकर
171 – यशस्वी जयसवाल
165 – सचिन तेंदुलकर
163*-माधव आप्टे
159*-ऋषभ पंत
157* – दिलीप वेंगसरकर
148*-सचिन तेंदुलकर
142 – रवि शास्त्री
142 – सचिन तेंदुलकर
139 – रवि शास्त्री137 – गुंडप्पा विश्वनाथ
134 – पृथ्वी शॉ
133 – विजय मांजरेकर
इस मामले में 23 साल की उम्र से पहले सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम हैं. कांबली ने 227 और 224 रन बनाए थे. वहीं, महान गावस्कर ने 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में 220 रनों की पारी खेली थी.
तोड़ा मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड
वहीं इसके अलावा जायसवाल ने अजहर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में पहले दिन सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले जायसवाल भारत के संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वैसे, इस मामले में पहले नंबर पर करुण नायर हैं जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 232 रनों की पारी खेली थी. वहीं, साल 1979 में सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन 179 रन बनाए थे.
वहीं, अब साल 2024 में जायसवास ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए पहले दिन 179 रन की नाबाद पारी खेली है. इसके अलावा साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन पहले दिन 175 रन की पारी खेली थी. ऐसे में जायसवास ने महान पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को इस मामले में पछाड़ दिया है.
VIZAG: यशस्वी जयसवाल का स्ट्रोक से भरा दोहरा शतक, विकेट गिरने के बावजूद भी जायसवाल डटे रहे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का टेस्ट दोहरा शतक और घर पर अपने दूसरे गेम में उनका दोहरा शतक अन्य भारतीय बल्लेबाजों के प्रयासों के बिल्कुल विपरीत था, जिन्होंने शुरुआत तो की लेकिन आगे बढ़ने में असफल रहे। भारत ने पहले दिन का अंत 336/6 पर किया।