स्केमर्स इन दिनों खुद को टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों को कॉल कर उन्हें *401 # के बाद कोई मोबाइल नंबर डालकर डायल करने को कहते हैं। इस कोड से लोगों के कॉल फॉरवर्ड होते हैं जिससे उनके नंबर के सभी कॉल स्कैमर्स के पास जाते हैं। इससे लोगों के बैंक खातों और ओटीपी का पता लगाया जा सकता है।
क्या होता है कॉल फॉर्वर्डिंग
स्मार्टफोन के कॉलिंग फंक्शन से जुड़े कई फीचर होते हैं। कॉल फॉरवर्डिंग फीचर भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्विस है। जैसे ही स्मार्टफोन पर कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस एक्टिवेट होती है, यह उस नंबर पर आने वाली कॉल को किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड या डायवर्ट कर देती है जिसे यूजर के द्वारा सेट किया गया है। यह फीचर उन स्थितियों में फायदेमंद है, जहां किसी व्यक्ति का नंबर व्यस्त है,अन-रिचबल है, या वो व्यक्ति उत्तर देने में असमर्थ है।
विचार
यह संदेश अपने परिवार और जानने वालों के पास भेज कर उन्हे भी होने वाले इस स्कैम से सुरक्षित रखें।